ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमिठाई की दुकान में घुसा ट्रक, भारी नुकसान

मिठाई की दुकान में घुसा ट्रक, भारी नुकसान

शंकरगढ़ की तरफ से आ रहा दस चक्का ट्रक जसरा बाजार में अनियंत्रित होकर एक मिठाई की दुकान का शटर तोड़ता हुआ घुस गया। शुक्रवार रात हुई घटना की वजह से किसी की जान तो नहीं गई लेकिन भारी नुकसान हुआ है। तेज...

मिठाई की दुकान में घुसा ट्रक, भारी नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 01 Jul 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शंकरगढ़ की तरफ से आ रहा दस चक्का ट्रक जसरा बाजार में अनियंत्रित होकर एक मिठाई की दुकान का शटर तोड़ता हुआ घुस गया। शुक्रवार रात हुई घटना की वजह से किसी की जान तो नहीं गई लेकिन भारी नुकसान हुआ है। तेज आवाज से घरों में सो रहे बाजारवासी सहम गये। बाहर निकले तो नजारा देख घूरपुर पुलिस को सूचना दी और ड्राइवर को पकड़ लिया। एसओ पहुंचे तो उनके सुपुर्द कर दिया। इलाहाबाद बांदा रोड पर स्थित जसरा बाजार में गोपालदास केसरवानी का मकान है। बाहरी हिस्से में मिठाई की दुकान है। शुक्रवार रात इलाहाबाद, गौहनिया से शंकरगढ़ की तरफ दस चक्का ट्रक जा रहा था। अनियंत्रित होकर गोपालदास की मिठाई की दुकान का शटर तोड़ते हुए घुस गया। ट्रक की जोरदार टक्कर से बाजार वाले दौड़ दौड़कर उसी तरफ भागने लगे। गोपाल दास ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। थानाघ्यक्ष अरविन्द कुमार त्रिवेदी ने अपने हमराहियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये। एसओ ने किसी तरह ट्रक को दुकान के अंदर से निकल वाया। दुकानदार की एसी काउन्टर, फ्रीजर, मिठाई सहित दुकान में लगा दो शटर, कुर्सी मेज आदि का नुकसान हुआ है। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को ट्रक मालिक व ब्यापारी के बीच सुलह को लेकर बात हो रही थी लेकिन बात बिगड़ते देख गोपाल दास ने तहरीर देकर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें