ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमेजा में बालू कारोबारी को ट्रक ने कुचला

मेजा में बालू कारोबारी को ट्रक ने कुचला

मेजा क्षेत्र के शाहपुर कला कोहड़ार टोंस घाट से घर लौट रहे बालू कारोबारी को ट्रक ने कुचल...

मेजा में बालू कारोबारी को ट्रक ने कुचला
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 25 Mar 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मेजा क्षेत्र के शाहपुर कला कोहड़ार टोंस घाट से घर लौट रहे बालू कारोबारी को ट्रक ने कुचल दिया। रविवार सुबह छह बजे हुई घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। मेजा पुलिस भी पहुंची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना उसके घर तरवाई गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। बदहवास हालत में परिजन घटना स्थल फिर पोस्टमार्टम हाऊस के लिए रवाना हो गए।

तरवाई गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी परिषदीय विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक हैं। उनके तीन बेटों में दूसरा बेटा अनिरुद्ध द्विवेदी बालू खनन का काम करवाते थे। शनिवार रात वह गांव के एक ब्यक्ति के साथ शाहपुर कला गांव के पास स्थित टोंस घाट पर गए थे। वहां मजदूरों को काम सहेज कर वह बाइक रविवार सुबह पांच बजे घर के लिए चला था। जैसे ही वह मेजारोड कोहड़ार मार्ग पर बंधवा के विर्तिया गांव के सामने पहुंचा था कि सामने भटौती क्रसर प्लांट की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर लगने से अनिरुद्ध सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। घटना होते ही दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए। शव की पहचान करने में जुट गए। तब तक चौकी प्रभारी कोहड़ार संतोष सिंह भी हमराही सिपाहियों के साथ पहुंच गए। कुछ ही देर में उसकी पहचान तरवाई गांव के अनिरुद्ध के रूप में कर ली गई। शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए उठा ले गए। घर पर कोहराम, मां हुई अचेत हादसे की खबर तरवाई गांव निवासी अनिरुद्ध के पिता राजेन्द्र के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मां शशिकला द्विवेदी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। परिवारीजन दहाड़े मारकर रोने लगे। चीख पुकार सुन ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, जिसने भी इस घटना का सुना वह हतप्रभ रह गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें