ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसीज की गई बालू की खुलेआम बिक्री, प्रशासन अनजान

सीज की गई बालू की खुलेआम बिक्री, प्रशासन अनजान

इलाके के यमुना घाटों पर खनन व प्रशासन विभाग द्वारा सीज की गई बालू खुलेआम बेची जा रही है। बालू ट्रकों से स्थानीय व अन्य जिलों के बाजार में भेजी जा रही है। प्रदेश सरकार ने बीच में ई टेंडरिंग के तहत...

सीज की गई बालू की खुलेआम बिक्री, प्रशासन अनजान
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 02 Jul 2017 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाके के यमुना घाटों पर खनन व प्रशासन विभाग द्वारा सीज की गई बालू खुलेआम बेची जा रही है। बालू ट्रकों से स्थानीय व अन्य जिलों के बाजार में भेजी जा रही है। प्रदेश सरकार ने बीच में ई टेंडरिंग के तहत बालू खनन की अनुमति दे दी थी, लेकिन एक जुलाई से अब उस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह अनुमति है कि जो बालू खनन कर डंप किया गया है उसके परिवहन व बिक्री पर कोई रोक नहीं है। लेकिन बालू माफिया अवैध रूप से ट्रकों पर ओवरलोड बालू लादकर निकाल रहे हैं। रविवार के दिन क्षेत्र के कई बालू के घाटों पर ट्रकों पर बालू लदते देखे गए वहीं महीनों से पड़ी डंप बालू जिसे प्रशासन ने सीज कर दिया उसे भी बालू माफिया खुलेआम लदवा कर बेंच रहे है। घूरपुर क्षेत्र में दो दिन से बालू का अवैध कारोबार फिर से फलने फूलने लगा है। विगत दिनों स्थानीय प्रशासन ने लगभग पांच लाख घन मीटर डंप करके रखी हुई विभिन्न घाटों पर बालू को सीज करते हुए कार्रवाई की थी। विगत एक माह पूर्व जब इलाके के कई घाटों की ईटेंडरिंग के माध्यम से पट्टों का एलाटमेंट करके पट्टेदारों को एम एम 11 प्रपत्र जारी किया था। जिसे एक माह चलने के बाद 30 जून को प्रशासन ने बारिस को ध्यान में रखते हुए बंद करवा दिया। इसी बचे एमएम 11 प्रपत्र के माध्यम से डंप बालू की बिक्री की जा रही है। रविवार की दोपहर घूरपुर के देवरिया गांव के बाहर डंप बालू को कई ट्रकों में लादा जा रहा था। साथ ही सुजावन देव घाट पर यमुना नदी के किनारे भी कई वाहन बालू लादते दिखे। ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों से डंप बालू लादने की शिकायत की लेकिन कोई देखने तक नहीं पहुंचा। 169 के खिलाफ दर्ज हुआ था केस तीन माह पहले तहसील प्रशासन ने अलग-अलग घाटों पर लाख घन मीटर बालू सीज की थी। इसके बाद जिला खनन अधिकारी ने घूरपुर थाने में 169 के खिलाफ अवैध बालू खनन कर डंप करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन पर कार्रवाई क्या हुई इस पर सभी मौन हैं लेकिन डंप बालू परिवहन व बिक्री की शुरू कर दी गई। कोट- गत माह खनन कर डंप की गई बालू के परिवहन की अनुमति दी गई है। खनन पर पूरी तरह से रोक है। सीज की गई बालू तो किसी हालत में उठाई ही नहीं जा सकती। ऐसा हो रहा है तो तुरंत इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।-डीपी यादव, खनन अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें