ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमनरेगा के सफल क्रियान्वयन से आएगी खुशियां

मनरेगा के सफल क्रियान्वयन से आएगी खुशियां

अगर गांव-गांव में मनरेगा का ढंग से क्रियान्वयन कर दिया जाय तो उस गांव में बेरोजगारी तो दूर होगी ही साथ ही गांव भी सम्पूर्ण विकास की ओर अग्रसर होगा। यह बातें शनिवार को ब्लॉक फूलपुर के सभागार में...

मनरेगा के सफल क्रियान्वयन से आएगी खुशियां
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 27 May 2018 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर गांव-गांव में मनरेगा का ढंग से क्रियान्वयन कर दिया जाय तो उस गांव में बेरोजगारी तो दूर होगी ही साथ ही गांव भी सम्पूर्ण विकास की ओर अग्रसर होगा। यह बातें ब्लॉक फूलपुर के सभागार में आयोजित मनरेगा क्रियान्वयन समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख गीता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संघ के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व है कि ऐसी योजनाओं को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी बीडीओ राकेश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिले, जिसका एक माध्यम मनरेगा है। मौके पर सच्चिदानंद, मदन पटेल, राज कुमार, हेमंत सिंह, अजय राना, राजेश सिंह समेत समस्त ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें