ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकिसानों को नहीं मिला ऋणमोचन का लाभ

किसानों को नहीं मिला ऋणमोचन का लाभ

ऋणमोचन योजना के लाभ से वंचित रहे किसानों की केसीसी नहीं बन पा रही हैं। इसकी वजह से किसान परेशान...

किसानों को नहीं मिला ऋणमोचन का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 31 Aug 2018 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋणमोचन योजना के लाभ से वंचित रहे किसानों की केसीसी नहीं बन पा रही हैं। इसकी वजह से किसान परेशान हैं।

परवा गांव के किसान जगदीश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2012 में 52 हजार रुपया बड़ौदा बैंक मेजारोड से केसीसी लोन लिया था, सरकार ने कृषि लोन ऋणमोचन योजना के तहत माफ कर दिया, लेकिन किसी कारणवश कई किसानों का लोन अब तक माफ नहीं हो सका। ऐसे किसान ऋण माफी के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं।

अकोढ़ा गांव के किसान राजेश कुमार, सिकरा गांव के बृजेश कुमार, तथा राकेश नाथ ने बताया कि उन लोगों ने बैंक से कृषि लोन ले रखा है, ऋणमाफी का कागज बैंक से न मिल पाने के कारण निकट के बैंक प्रबंधक कृषि लोन देनें से मना कर दें रहे हैं। धन की कमी होने की वजह से किसानों के कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें