ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारपौष पूर्णिमा पर शृंग्वेरपुर में लगी आस्था की डुबकी

पौष पूर्णिमा पर शृंग्वेरपुर में लगी आस्था की डुबकी

लालगोपालगंज। पौष पूर्णिमा के अवसर पर शृंग्वेरपुर गंगा तट व आसपास के घाटों पर स्नानार्थियों का रेला रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुंयलाभ अर्जित किया। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस...

पौष पूर्णिमा पर शृंग्वेरपुर में लगी आस्था की डुबकी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 03 Jan 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

पौष पूर्णिमा के अवसर पर शृंग्वेरपुर गंगा तट व आसपास के घाटों पर स्नानार्थियों का रेला रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुंयलाभ अर्जित किया। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही।

मंगलवार को भोर से ही शृंग्वेरपुर, रामचौरा, पिपरी घाट, विद्यालर्थी घाट, सीता कुंड और गऊघाट पर स्नानार्थियों का आना आरंभ हो गया था। मुहूर्त के अनुसार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यलाभ अर्जित किया। स्नान के बाद घाट पर मौजूद गरीब असहायों को दक्षिणा और सीधा पिसान दान किया। साथ ही मां शांता के दरबार में माथा टेक आने व परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें