ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारदो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, दर्जनों जख्मी

दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, दर्जनों जख्मी

महिला से छेड़खानी के विरोध पर निबैया और विसहिजन खुर्द गांव के लोग हो गए...

दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, दर्जनों जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 24 Sep 2018 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

निबैया गांव में रविवार शाम छह बजे एक परिवार गया जाने के पहले गाजे-बाजे संग गांव में चावल का छिड़काव करने निकला। परिजन व रिश्तेदार गाजे-बाजे के पीछे चल रहे थे। इस बीच विसहिजनखुर्द गांव का कोई व्यक्ति एक महिला से छेड़खानी कर दी। इसका विरोध हुआ तो विसहिजन खुर्द गांव के लोग उग्र हो गए। विरोध में निबैया गांव के लोग भी सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर संघर्ष हुआ। जानकारी पर मेजा थाने की फोर्स पहुंची तो मामला संभला।

कोतवाल मेजा गजानंद चौबे ने बताया कि निबैया गांव के पटेल बस्ती निवासी किशोरी पटेल गया जाने वाले हैं। इसके पहले वह रविवार शाम छह बजे गाजे-बाजे के साथ गांव में चावल छीटने निकले थे। शाम साढ़े छह बजे के लगभग उनके पीछे चल रहे शराब के नशे में दो बिसहिजनखुर्द गांव के बिंद बस्ती के पास पहुंचे तो किसी महिला से छेड़खानी कर दी। महिला ने अपने घर घटना की दास्तान बताई तो विन्द बस्ती के लोग उबल पड़े। मेजारोड बाजार से घर लौट रहे, निबैया पटेल बस्ती के प्रेमचन्द्र, प्रदीप कुमार, राधेश्याम, संजय कुमार को पीट दिया। प्रधान निबैया संगमलाल के अनुसार मेजारोड से उनके गांव तक पहुंचने के लिए विसहिजनखुर्द गांव से ही रास्ता जाता है, इस रास्ते से जो भी पटेल बरादरी के लोग घर लौट रहे थे सभी पर बिंद बस्ती के लोग टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर पथराव और मारपीट होने लगी। घटना की जानकारी होने पर कोतवाल ने विसहिजनखुर्द के पास पुलिस को तैनात कर दिया है, उधर बिन्द बस्ती के लोगों का आरोप है, कि घटना में उनके तरफ से दर्जनों से अधिक महिलाएं तथा पुरुष घायल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें