ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसिरसा कस्बे में भाजपाइयों ने किया दीपदान

सिरसा कस्बे में भाजपाइयों ने किया दीपदान

दीपावली के पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम भाजपाइयों ने सिरसा कस्बे में दीपदान कर सभी से प्रदूषण रहित दीप जलाने की बात कही। इस अवसर पर रहे नगर निकाय चुनाव प्रभारी सिरसा अशोक चौधरी ने कार्यक्रम में रहे...

सिरसा कस्बे में भाजपाइयों ने किया दीपदान
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 18 Oct 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली के पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम भाजपाइयों ने सिरसा कस्बे में दीपदान कर सभी से प्रदूषण रहित दीप जलाने की बात कही। इस अवसर पर रहे नगर निकाय चुनाव प्रभारी सिरसा अशोक चौधरी ने कार्यक्रम में रहे लोगों से कहा कि वे प्रदूषण रहित दीप जलाएं, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

मौके पर उपस्थित रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष रूप नारायण मिश्र ने कहा कि वे दीपदान के समय तेल और मिट्टी के पात्र का प्रयोग करें। इससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहेगा। कहा कि वे घर के आसपास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। पार्टी के दीपदान करने का यही मतलब यही है, वे लोगों को इसी बहाने वातावरण को स्वच्छ रखने का उपदेश दे रहे हैं। सिरसा पड़ाव चौराहे पर हुए इस कार्यक्रम में जिला निकाय प्रभारी प्रकाश चतुर्वेदी,राजकुमार केसरी, भाजपा नेता शैलेश पांडेय उमाकांत सेठ उर्फ सिंटू, अभिनव उर्फ मंजेश सेठ, रामकृष्ण जायसवाल, सुरेश केसरी, राजेन्द्र केसरी, रमेश केसरी, लखन केसरी, दीपक सिंह, राणा सेठ, श्री भगवान केसरी, बच्चा केसरी, राजकुमार केसरी, रमाशंकर निषाद, विनय शुक्ल, अनुभव तिवारी, अनुप मिश्र, सहित कई उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें