ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारभाई इंद्रजीत के बाद अब बहन रोजी ने जीता गोल्ड मेडल

भाई इंद्रजीत के बाद अब बहन रोजी ने जीता गोल्ड मेडल

तिल्ली का पुरा ददौली गांव निवासी धावक इंद्रजीत पटेल की बहन रोजी पटेल ने तमिलनाडू के चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 10 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसने 53...

भाई इंद्रजीत के बाद अब बहन रोजी ने जीता गोल्ड मेडल
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 18 Feb 2019 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

तिल्ली का पुरा ददौली गांव निवासी धावक इंद्रजीत पटेल की बहन रोजी पटेल ने तमिलनाडू के चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 10 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसने 53 मिनट में अपनी दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाई इंद्रजीत ने गोवा में और बहन ने चेन्नई में गोल्ड मेडल जीत कर प्रयागराज का नाम रोशन किया है।

सोरांव क्षेत्र के तिल्ली का पुरा ददौली गांव निवासी इंद्रजीत पटेल ने भी एक दिन पहले गोवा में हुई इसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था। उनकी बहन रोजी पटेल ने भी भाई से प्रेरणा लेते हुए चेन्नई में आयोजित 10 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोजी पटेल ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई इंद्रजीत पटेल को दिया है। सोरांव के एक छोटे से गांव के बेहद गरीब किसान परिवार में जन्म लेने वाली रोजी पटेल व इंद्रजीत के मेडल की जानकारी परिजनों को हुई तो वह खुशी से झूम उठे। पूरे गांव के लोग घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें