ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकरोड़ों खर्च के बाद हालत जस की तस, सड़कें बदहाल

करोड़ों खर्च के बाद हालत जस की तस, सड़कें बदहाल

करोड़ों खर्च के बाद हालत जस के तस, सड़कों का बुरा हाल मेजा। यात्रियों को सड़क पर आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए प्रदेश सरकार...

करोड़ों खर्च के बाद हालत जस की तस, सड़कें बदहाल
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 01 Feb 2023 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

यात्रियों को सड़क पर आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए प्रदेश सरकार अरबों रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है, लेकिन विभागीय इंजिनियर व ठेकेदार सड़कों के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही कर रहे हैं, जिससे सड़कों का अस्तित्व निर्माण के कुछ दिन बाद समाप्त होता जा रहा है। कुछ इसी तरह की हालत मदरामुकुन्दपुर ऊंचडीह मार्ग व टेसहिया सिरसा मार्ग की है, जो पूरी तरह जर्जर हो गई है, इन सड़कों के बीच जगह-जगह गढ्ढे होने से पग भर भी चलना दुश्वार हो गया है, शुक्लपुर गांव के पूर्व प्रधान बऊ मिश्र ने बताया कि सड़क की हालत बद से बदतर है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

उधर परानीपुर डोरवा मार्ग के बनका डुहिया गांव से लेकर गंगा घाट तक दो किलोमीटर है, वर्ष भर पहले इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था, निर्माण के दो माह बाद ही सड़क बदहाली का शिकार हो गई। इस मार्ग पर भारी संख्या में बालू लदे वाहनों का आवागमन होता है। सड़क एक फीट तक धंस गई है, सड़क की हालत खस्ता होने से वाहनों के एक्सल अक्सर टूटते रहते हैं। छोटी बड़ी दुर्घटनाएं अक्सर होती है। बालू क्रय करने वाले लोगों का कहना है कि खनन विभाग प्रति वर्ष परानीपुर गंगा घाट से करोड़ों रूपए टैक्स लेता है, जिसकी जिम्मेदारी है कि उसे सड़क की मरंमत का कार्य करवाना चाहिए। उधर रामनगर जटा की मोरी से डोहरिया, कुंवरपट्टी मार्ग की निर्धारित चौड़ाई न होने से सड़क निर्माण में लंबी हेरा फेरी की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें