ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारछापामारी होते ही क्लीनिक छोड़कर भागे झोलाछाप डॉक्टर

छापामारी होते ही क्लीनिक छोड़कर भागे झोलाछाप डॉक्टर

झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ स्थानीय चिकित्सा विभाग ने धरपकड़ अभियान चालू किया है। इसके तहत फूलपुर जौनपुर मार्ग पर तलाशी की गई है। चिकित्सकों की टीम देख झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग...

छापामारी होते ही क्लीनिक छोड़कर भागे झोलाछाप डॉक्टर
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 01 Jun 2019 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्थानीय चिकित्सा विभाग ने धरपकड़ अभियान चालू किया है। इसके तहत फूलपुर जौनपुर मार्ग पर तलाशी की गई है। चिकित्सकों की टीम देख झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग निकले।

फूलपुर क्षेत्र में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों के उपचार से आए दिन मरीजों पर आफत पड़ती रहती है। कभी-कभी तो जान तक चली गई है। इनके खिलाफ अक्सर लोग शिकायत किया करते हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिफर रहता है। लेकिन इधर बीच चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया। पखवाड़ेभर पहले एसीएमओ डॉ. तीरथलाल ने बुढ़िया का इनारा स्थित एक क्लीनिक को सीज किया था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. वकील अहमद खान ने शनिवार को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ फूलपुर-जौनपुर मार्ग पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके तहत शुक्लाना मोहल्ले में एक अवैध चिकित्सक अपनी क्लीनिक पर पाया गया। इसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान की भनक लगते ही अन्य झोलाछाप या तो क्लीनिक खुली छोड़ भाग निकले या फिर ताला डाल दिये। अभियान से दिनभर हड़कंप मचा रहा। अधीक्षक ने बताया कि वे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को गंभीर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें