ऑक्सीजन प्लांट की जगह चिन्हित करने पहुंचे एडीएम वित्त
सरकार के निर्देश पर गन्ना विभाग की ओर से सीएचसी रामनगर में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट का जगह चिन्हित करने एसडीएम मेजा के साथ एडीएम वित्त शनिवार दोपहर...
सरकार के निर्देश पर गन्ना विभाग की ओर से सीएचसी रामनगर में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट का जगह चिन्हित करने एसडीएम मेजा के साथ एडीएम वित्त शनिवार दोपहर सीएचसी रामनगर पहुंचे। सीएचसी रामनगर पहुंचते ही एसडीएम मेजा रेनू सिंह तथा एडीएम वित्त मार्तण्ड प्रताप सिंह ने गन्ना विभाग की ओर से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह का चुनाव कर नापजोख कर चिन्हित किया। इस बारे में अस्पताल के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पाल ने बताया कि सीएचसी रामनगर में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के साथ कोविड मरीजों के लिए अस्पताल तैयार हो जाएगा। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. वाईपी सिंह,डॉ. दुष्यंत सिंह फार्मासिस्ट उमेश कुमार मिश्र सहित अस्पताल के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।