ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारएडीजी ने पकड़ा माइक, लॉकडाउन न तोड़ने की गुजारिश

एडीजी ने पकड़ा माइक, लॉकडाउन न तोड़ने की गुजारिश

नवाबगंज बाजार में शटर गिराकर भागने लगे दुकानदार

एडीजी ने पकड़ा माइक, लॉकडाउन न तोड़ने की गुजारिश
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 01 Apr 2020 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर लालगोपालगंज की ओर से मंगलवार शाम नवाबगंज चौराहे पर पहुंचे एडीजी जोन रुक गए। आने जानेवाली बाइकों व कार को रोकवाया। पूछताछ की और कई के ई चालान हुए। पुलिस अफसर को देख बाजार में दुकान खोलकर बैठे दुकानदार शटर गिराकर भागने लगे।

एडीजी जोन ने हैंडसेट से एलाउन्स करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति यदि फालतू सड़क पर दिखाई दिया तो उसे पकड़कर जेल भेजा जायेगा। वहां से चलकर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश थाना नवाबगंज पहुचें। लॉकडाउन के दौरान हुई दिनभर हुई कार्यवाई देखी। उन्होने थाना प्रभारी नवाबगंज सुरेश सिंह से कहा कि लॉकडाउन का पालन करवायें। साथ ही साथ थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर चेकिंग व्यवस्था को बढ़ाएं। उन्होने जोर देते हुए कहा कि मीडिया के साथियों का कवरेज करने में भी सहयोग करें। एडीजी के थाना क्षेत्र से वापस होने पर सभी लोगों ने राहत महसूस किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें