ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजरूरतमंदों की सेवा करें कार्यकर्ता: केशव प्रसाद मौर्य

जरूरतमंदों की सेवा करें कार्यकर्ता: केशव प्रसाद मौर्य

विकास खंड सहसों के प्राथमिक विद्यालय थानापुर में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर जिला कोषाध्यक्ष गंगापार आशीष केसरवानी की अध्यक्षता में...

जरूरतमंदों की सेवा करें कार्यकर्ता: केशव प्रसाद मौर्य
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 30 May 2021 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सहसों। हिन्दुस्तान संवाद

विकास खंड सहसों के प्राथमिक विद्यालय थानापुर में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर जिला कोषाध्यक्ष गंगापार आशीष केसरवानी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का वर्चुअल संवाद सुना। केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल संवाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन है। उन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने को कहा। साथ ही कहा कि हमारी सरकार ने सभी परिस्थितियों में लोगों की सेवा की। संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि कार्यकर्ता हर हाल में गरीबों, असहायों की मदद करें। डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के सेवा ही संगठन का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में जिला कोषाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को डिप्टी सीएम के बताए कार्यों का संक्षेप में जिक्र करते हुए सेवा की भावना से जनता के बीच कार्य करने की अपील की। समापन ग्राम प्रधान थानापुर विजयलक्ष्मी सिंह चंदेल ने किया। जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी ने मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। कार्यक्रम के प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान सेमरी बलवीर सिंह यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार पटेल, विजय यादव, संजय सिंह ,अजीत सिंह, राम सुमेर यादव, शिव शंकर यादव, शिवमंगल, मूलचंद प्रजापति, उर्मिला देवी, लक्ष्मी प्रसाद, राजू फूलचंद आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें