ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकिशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप-करछना।थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भीरपुर अंतर्गत देहली भगेसर गांव निवासी अमर बहादुर यादव ने अपनी बेटी...

किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 11 Nov 2022 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भीरपुर अंतर्गत देहली भगेसर गांव निवासी अमर बहादुर यादव ने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि गांव के ही वीरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी और मामा के द्वारा बीते 10 नवंबर को उसकी 13 वर्षीय बेटी जो कक्षा आठवीं की छात्रा है।

उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गए। जिसकी परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता न चलने पर करछना थाने में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर वीरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें