ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसड़क किनारे बेसुध पड़ा मिला युवक

सड़क किनारे बेसुध पड़ा मिला युवक

बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े युवक को भीड़ से घिरे देखा तो एंबुलेंस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की हालत गंभीर बनी रही। मेजा थाना क्षेत्र के...

सड़क किनारे बेसुध पड़ा मिला युवक
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 02 Feb 2020 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े युवक को भीड़ से घिरे देखा तो एंबुलेंस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की हालत गंभीर बनी रही। मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार स्थित डोरवा मोड़ पर शनिवार शाम साढ़े 7 बजे एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। वहां जुटी हुई थी, सड़क किनारे गुजरते हुए एंबुलेंस कर्मियों ने देखा तो गाड़ी रोक कर जानकारी ली। जानकारी होते ही एंबुलेंस कर्मियों ने बड़ी ही तत्परता से आनन-फानन में बेहोश युवक को एंबुलेंस पर लादा और इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां घंटों की मशक्कत और इलाज होने के बाद युवक ने खुद को सुनील सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह पते में छपका पावर हाउस थाना रावतगंज सोनभद्र का निवासी बताया। उसने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को यह बताया कि वह मेजा थाना क्षेत्र के डोहरिया मोती का पूरा स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। जानकारी मिलते ही सिरसा पुलिस चौकी के पुलिस टीम जांच में जुट गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें