ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसीएचसी जसरा में 770 ने लगवाई वैक्सीन, 115 की जांच

सीएचसी जसरा में 770 ने लगवाई वैक्सीन, 115 की जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में बुधवार को 18 प्लस के साथ ही सीनियर सिटीजन का अलग अलग टीकाकरण किया गया। कुल 790 लोगों का वैक्सीनेशन किया...

सीएचसी जसरा में 770 ने लगवाई वैक्सीन, 115 की जांच
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 22 Sep 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जसरा। हिन्दुस्तान संवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में बुधवार को 18 प्लस के साथ ही सीनियर सिटीजन का अलग अलग टीकाकरण किया गया। कुल 790 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

सीएचसी जसरा में बुधवार को सुबह दस बजे से वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ लग गई। टीकाकरण में प्रथम डोज के लिए 600 व सेकेंड डोज के लिए 190 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सबह से लोग जुटने लगे। कोविड जांच के लिए 115 लोगों ने सेम्पल दिया। एन्टीजन से 45 और आरटीपीसीआर से 70 लोगों ने जांच कराई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्र, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. हीरानंदन पंकज पांडेय, वैक्सीनेटर नीशा गौतम, प्रमिला सिंह, सुमन सिंह, रीता सिंह, इन्द्रावती, शिवम प्रजापति, अर्चना यादव आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें