ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापार15 बूथों पर आए 65 मतदाता पंजीकरण फार्म

15 बूथों पर आए 65 मतदाता पंजीकरण फार्म

नगर पंचायत के 15 पोलिंग बूथों में शनिवार को 65 मतदाता पंजीकरण फार्म आए। कुछ बूथ पर बीएलओ मौजूद रहे। कई बूथों पर लोग परेशान...

15 बूथों पर आए 65 मतदाता पंजीकरण फार्म
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 24 Oct 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

शंकरगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

नगर पंचायत के 15 पोलिंग बूथों में शनिवार को 65 मतदाता पंजीकरण फार्म आए। शनिवार को राजा कमलाकर इंटर कॉलेज मतदान स्थल पर बनाए गए। बूथ संख्या 160, 161, 162, 163,164, 165,166 में कुल 42 युवक व युवतियों ने मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म भरे। जहां पर बीएलओ शिवलाल, सरोज देवी, पुष्पा देवी, संतोष सिंह, राघवेंद्र सिंह, उषा देवी व प्रभा शुक्ला मौजूद रहे। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के बूथ संख्या 167,168,169,170,171 में कुल 8 फॉर्म पंजीकरण हेतु आए। यहां पर बीएलओ कमला देवी, उषा देवी, अखिलेश द्विवेदी, शांति देवी मौके पर मौजूद रहीं। बीएलओ राजेंद्र कुमार गायब रहे। उनके पोलिंग बूथ पर पंजीकरण के लिए आने वाले लोग परेशान रहे। प्राथमिक पाठशाला बूथ संख्या 172, 173 , 174 में मतदाता पंजीकरण हेतु 15 पंजीकरण फार्म भरे गए। मौके पर बीएलओ महेंद्र सिंह, मनीष कुमार केसरवानी मौजूद रहे। बीएलओ फूल कुमारी गायब रही। लेखपाल तीनों मतदान स्थलों का निरीक्षण करते देखे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें