ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापार60 लाख की अरुणाचल की बनी शराब पकड़ी

60 लाख की अरुणाचल की बनी शराब पकड़ी

अरुणाचल प्रदेश की बनी शराब फूलपुर से जगह-जगह सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एसटीएफ, आबकारी टीम व फूलपुर पुलिस ने मिलकर भंडाफोड़ किया है। टीम ने घेराबंदी कर ट्रेलर गाड़ी समेत उस पर लदी 1050...

60 लाख की अरुणाचल की बनी शराब पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 24 Dec 2018 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अरुणाचल प्रदेश की बनी शराब फूलपुर से जगह-जगह सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एसटीएफ, आबकारी टीम व फूलपुर पुलिस ने मिलकर भंडाफोड़ किया है। टीम ने घेराबंदी कर ट्रेलर गाड़ी समेत उस पर लदी 1050 पेटी अवैध शराब व चालक-खलासी को पकड़ लिया।

हरियाणा के अम्बाला शहर से भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश की बनी अवैध शराब को उत्तर प्रदेश में खपाने के लिये ट्रेलर चालक मंजीत सिंह, निवासी मानगढ़, थाना चमकोर साहिब, रूपनगर पंजाब व खलासी नरेन्द्र पाल सिंह, निवासी डडियाना, अम्बाला, हरियाणा निकले थे। पहले उनके द्वारा फैजाबाद में शराब उतारी गई। इसके बाद प्रयागराज के फूलपुर में किसी सुनील पासी को डेढ़ सौ पेटी शराब देना था। इसके उपरांत आजमगढ़ जिले में जाना था। जैसे ही ये सोमवार सुबह लगभग सवा सात बजे प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग के इफको की चहारदीवारी पार कर सब्जी मंडी के करीब पहुंचे थे कि वे चाय नाश्ते के लिये रुक गए। टीम ने यहीं दबोच लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें