ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजसरा में 570 ने लगवाई वैक्सीन, 118 ने कराई जांच

जसरा में 570 ने लगवाई वैक्सीन, 118 ने कराई जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में गुरुवार को भारी बरसात के बीच 18 प्लस के साथ ही सीनियर सिटीजन का टीकाकरण अलग अलग किया गया। कुल 570 लोगों का...

जसरा में 570 ने लगवाई वैक्सीन, 118 ने कराई जांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 17 Sep 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जसरा। हिन्दुस्तान संवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में गुरुवार को भारी बरसात के बीच 18 प्लस के साथ ही सीनियर सिटीजन का टीकाकरण अलग अलग किया गया। कुल 570 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

सीएचसी जसरा में गुरुवार को सुबह नौ बजे से वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ लग गई। प्रथम डोज के लिए 400 व सेकेंड डोज के लिए 170 लोगों को चुना गया था। अधीक्षक डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि लगातार तीन दिन से बरसात होने के बावजूद वैक्सीनेशन लगवाने वालों की भारी भीड़ रही। कोविड जांच के लिए 118 लोगों ने अपना सेम्पल दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्र, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. हीरानंदन पंकज पांडेय, वैक्सीनेटर नीशा गौतम, प्रमिला सिंह, सुमन सिंह, रीता सिंह, इन्द्रावती, शिवम प्रजापति, अर्चना यादव आदि उपस्थित रहीं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े