शिविर में हुआ 225 पशुओं का उपचार
ग्राम पंचायत दौना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोवंश शिविर का आयोजन किया गया। शिविर...
ग्राम पंचायत दौना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोवंश शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 225 पशुओं की चिकित्सा के साथ ही दवाएं दी गईं। शिविर का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल ने किया।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार मिश्र ने आस पास के गांवों से आए 225 पशुओं की चिकित्सा के साथ ही मुफ्त दवाएं दी। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पशुधन केसीसी, राष्ट्रीय पशुधन बीमा, निराश्रित गोवंश जन सहभागिता योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना, टीकाकरण योजना की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में सीवीओ बारा डा. पीएन शुक्ल ने कहा कि किसान बिना समय गंवाए पशुधन केसीसी बनवाकर या जो केसीसी पहले से बनाई गई है उसमें जुड़वा कर लाभान्वित हो सकते हैं। शिविर में ग्राम प्रधान दौना कौशलेंद्र सिंह पटेल, ज्ञान प्रकाश सिंह, आरबीसिंह, महेंद्र कुमार, राम अचल, अश्विनी कुमार द्विवेदी, मंगला प्रसाद द्विवेदी, लालजी पटेल आदि पशु पालक मौजूद रहे।
