Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gang rape of 10th class student in Sultanpur, police is pressurizing to change the complaint

सुलतानपुर में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस तहरीर बदलने का दबाव डाल रही

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस तहरीर बदलने का दबाव डाल रही है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 01:26 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दसवीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने छात्रा को खेत ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस तहरीर बदलने का दबाव डाल रही है।

घटना चार दिन पूर्व की बताई गई है। रेप पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर देते हुए बताया है कि बिटिया बीते पांच सितंबर की रात नौ बजे शौच के लिए गई थी। जहां से उसे दो युवक पकड़कर खेत में ले गए। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुराचार किया। पिता का कहना है कि बेटी के चिल्लाने पर हम पहुंचे तो आरोपी गाली देते हुए भाग निकले। गुहार लगाने पर गांव वाले जमा हो गए। डायल 112 को सूचना दी, टीम मौके पर आई और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पर गई।

 पिता ने मीडिया को बताया कि थाने पर तहरीर दी है तो उसे बदलकर देने का दबाव बनाया जा रहा है। कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया की जांच पड़ताल की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें