fraud in the name of sending him abroad young man jailed in foreign his father appealed here case registered विदेश भेजने के नाम पर पहुंचा दिया जेल, मस्‍कट गए युवक के पिता ने बस्‍ती में लगाई गुहार; 3 पर केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fraud in the name of sending him abroad young man jailed in foreign his father appealed here case registered

विदेश भेजने के नाम पर पहुंचा दिया जेल, मस्‍कट गए युवक के पिता ने बस्‍ती में लगाई गुहार; 3 पर केस

  • पीड़ित युवक के पिता ने बस्‍ती में पुलिस अफसरों से शिकायत की है। आरोपी विकास जायसवाल को परसरामपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रकरण में परसरामपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बस्‍तीThu, 13 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर पहुंचा दिया जेल, मस्‍कट गए युवक के पिता ने बस्‍ती में लगाई गुहार; 3 पर केस

Young man trapped in the name of sending him abroad: विदेश भेजने के नाम पर एक युवक को फंसाने का मामला सामने आया है। विदेश पहुंचने पर युवक को प्रतिबंधित दवाओं के पैकेट के साथ पकड़ लिया गया। उस पर केस दर्ज करने के साथ ही मस्कट जेल में कैद कर दिया गया। पीड़ित युवक के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की। आरोपी विकास जायसवाल को परसरामपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रकरण में परसरामपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लालगंज क्षेत्र के बिरतिया निवासी राम जतन ने तहरीर में बताया कि उसी थानाक्षेत्र के सूरापार निवासी अली अहमद, दिनेश और परसरामपुर क्षेत्र के मजगंवा माफी निवासी विकास जासवाल ने उसके बेटे ओंकार को खाड़ी देश में भेजने का वादा किया। आरोप है कि बेटे ओंकार से वीजा-पासपोर्ट और अन्य अभिलेखों को तैयार कराने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिया। आरोपी विकास जायसवाल आठ जुलाई 2024 को ओंकार को बस्ती से लखनऊ हवाई अड्डे तक ले गया।

उड़ान से पहले उसे एक दवा का पैकेट दिया और कहा कि इसे ओमान में महेंद्र नामक व्यक्ति को मिलने पर दे देना। राम जतन के अनुसार उनका बेटा ओंकार जब मस्कट हवाई अड्डे पर पहुंचा तो सुरक्षा जांच के दौरान उस दवा की पैकेट की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने साजिश व फ्राड करके उनके बेटे से एक लाख रुपया हड़प लिया गया और ओमान का तीन माह का टूरिस्ट बीजा और दवा का पैकेट देकर उसे विदेश की जेल में पहुंचा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अली अहमद, दिनेश चन्द्र व विकास जायसवाल के खिलाफ साजिश, ठगी और मानव तस्करी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।