Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four superfast trains including Intercity and Patliputra became express train fare decreased train number also changed

इंटरसिटी और पाटलिपुत्र समेत चार सुपरफास्ट हुईं एक्सप्रेस, किराया घटा, ट्रेनों का नंबर भी बदला

  • लखनऊ इंटरसिटी और पाटलिपुत्र समेत चार ट्रेनों को रेलवे ने सुपरफास्ट से एक्सप्रेस श्रेणी में बदलने का निर्णय लिया है। ठहराव बढ़ने की वजह से इन ट्रेनों की औसत रफ्तार कम हो जाने पर समीक्षा के बाद परिचालन विभाग ने इन ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने की मंजूरी दे दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, मुख्य संवाददाताTue, 3 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ इंटरसिटी और पाटलिपुत्र समेत चार ट्रेनों को रेलवे ने सुपरफास्ट से एक्सप्रेस श्रेणी में बदलने का निर्णय लिया है। ठहराव बढ़ने की वजह से इन ट्रेनों की औसत रफ्तार कम हो जाने पर समीक्षा के बाद परिचालन विभाग ने इन ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने की मंजूरी दे दी। परिचालन विभाग की मंजूरी के साथ ही बदलाव को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे जहां ट्रेनों का नंबर बदल गया है वहीं किराया भी कम हो गया है।

दरअसल इन ट्रेनों की औसत स्पीड स्टापेज बढ़ने से कम हो गई। स्पीड कम हो जाने से सुपरफास्ट होने के बाद भी ट्रेनें एक्सप्रेस की तरह चल रही थीं। इसी को देखते हुए परिचालन विभाग ने ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने का आदेश जारी किया है।

कम हो गया किराया

एक्सप्रेस हो जाने के बाद इन ट्रेनों के टिकट पर लगने वाला सुपरफास्ट चार्ज हट जाएगा। इससे 15 रुपये से लेकर 75 रुपये तक की बचत होगी। सुपरफास्ट चार्ज श्रेणीवार अलग-अलग है। जनरल टिकट पर 15 जबकि फर्स्ट एसी का चार्ज 75 रुपये प्रति यात्री है।

सुपरफास्टचार्ज श्रेणीवार
फर्स्ट एसी 75 रुपये
सेकेंड एसपी45 रुपये
थर्ड एसी45 रुपये
स्लीपर30 रुपये
सेकेंड सीटिंग15 रुपये
जनरल15 रुपये

इन ट्रेनों की बदली कैटेगरी

  • ट्रेन वर्तमान ट्रेन नंबर परिवर्तित ट्रेन नंबर
  • लखनऊ इंटरसिटी 12531/12532 15031/15032
  • लखनऊ-पाटलिपुत्र 12529/12530 15033/15034
  • छपरा-मथुरा 22531/22532 15109/15110
  • रामपुर-चंडीगढ़ 12527/12528 15063/15064
अगला लेखऐप पर पढ़ें