इंटरसिटी और पाटलिपुत्र समेत चार सुपरफास्ट हुईं एक्सप्रेस, किराया घटा, ट्रेनों का नंबर भी बदला
- लखनऊ इंटरसिटी और पाटलिपुत्र समेत चार ट्रेनों को रेलवे ने सुपरफास्ट से एक्सप्रेस श्रेणी में बदलने का निर्णय लिया है। ठहराव बढ़ने की वजह से इन ट्रेनों की औसत रफ्तार कम हो जाने पर समीक्षा के बाद परिचालन विभाग ने इन ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने की मंजूरी दे दी।
लखनऊ इंटरसिटी और पाटलिपुत्र समेत चार ट्रेनों को रेलवे ने सुपरफास्ट से एक्सप्रेस श्रेणी में बदलने का निर्णय लिया है। ठहराव बढ़ने की वजह से इन ट्रेनों की औसत रफ्तार कम हो जाने पर समीक्षा के बाद परिचालन विभाग ने इन ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने की मंजूरी दे दी। परिचालन विभाग की मंजूरी के साथ ही बदलाव को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे जहां ट्रेनों का नंबर बदल गया है वहीं किराया भी कम हो गया है।
दरअसल इन ट्रेनों की औसत स्पीड स्टापेज बढ़ने से कम हो गई। स्पीड कम हो जाने से सुपरफास्ट होने के बाद भी ट्रेनें एक्सप्रेस की तरह चल रही थीं। इसी को देखते हुए परिचालन विभाग ने ट्रेनों को सुपरफास्ट से एक्सप्रेस के रूप में बदलने का आदेश जारी किया है।
कम हो गया किराया
एक्सप्रेस हो जाने के बाद इन ट्रेनों के टिकट पर लगने वाला सुपरफास्ट चार्ज हट जाएगा। इससे 15 रुपये से लेकर 75 रुपये तक की बचत होगी। सुपरफास्ट चार्ज श्रेणीवार अलग-अलग है। जनरल टिकट पर 15 जबकि फर्स्ट एसी का चार्ज 75 रुपये प्रति यात्री है।
सुपरफास्ट | चार्ज श्रेणीवार |
फर्स्ट एसी | 75 रुपये |
सेकेंड एसपी | 45 रुपये |
थर्ड एसी | 45 रुपये |
स्लीपर | 30 रुपये |
सेकेंड सीटिंग | 15 रुपये |
जनरल | 15 रुपये |
इन ट्रेनों की बदली कैटेगरी
- ट्रेन वर्तमान ट्रेन नंबर परिवर्तित ट्रेन नंबर
- लखनऊ इंटरसिटी 12531/12532 15031/15032
- लखनऊ-पाटलिपुत्र 12529/12530 15033/15034
- छपरा-मथुरा 22531/22532 15109/15110
- रामपुर-चंडीगढ़ 12527/12528 15063/15064