Four poisonous cobras and a python were found in the Mahabodhi Express train going to Delhi दिल्ली जा रही ट्रेन में मिले चार जहरीले कोबारा और अजगर, महाबोधि एक्सप्रेस में लावारिस बैग खोलते ही मचा हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four poisonous cobras and a python were found in the Mahabodhi Express train going to Delhi

दिल्ली जा रही ट्रेन में मिले चार जहरीले कोबारा और अजगर, महाबोधि एक्सप्रेस में लावारिस बैग खोलते ही मचा हड़कंप

  • गया से नई दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गुरुवार की रात अजगर और कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी ने कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया। तस्कर सांपों को बिहार से लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, पीडीडीयू नगरSat, 25 Jan 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली जा रही ट्रेन में मिले चार जहरीले कोबारा और अजगर, महाबोधि एक्सप्रेस में लावारिस बैग खोलते ही मचा हड़कंप

गया से नई दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गुरुवार की रात अजगर और कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी ने कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा कि तस्कर सांपों को बिहार से लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। हालांकि मौके से कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है, उनकी तलाश की जा रही है।

अप की महाबोधि एक्सप्रेस गुरुवार की देर शाम पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पर पहुंची। इस दौरान जीआरपी के जवान बोगियों को रुटीन चेकिंग कर रहे थे। तभी जनरल कोच में लावारिस दो बैग बरामद हुए। छानबीन में सांप दिखने पर जनरल बोगी के यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जवान बैग लेकर थाने पहुंचे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बैग से दो अजगर और दो कोबरा बरामद किया। वन विभाग के रेंजर रामनरायण ने बताया कि सापों को चंद्रप्रभा रेंज में ले जाकर छोड़ दिया गया है। बरामद एक अजगर 12 और दूसरा 10 फीट का था जबकि दोनों कोबरा लगभग एक-एक मीटर लंबे थे। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है कि सांपों को किस स्टेशन से चढ़ाया गया था। सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बेटी पैदा होने पर फिर मांगा दहेज, शादी के 19 साल बाद विवाहिता को घर से निकाला
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से वापस लौटते समय हादसा, डंपर में घुसी नायब रिसालदार की कार, तीन की मौत

बैग से निकले होते तो हो जाती बड़ी दुर्घटना

महाबोधि एक्सप्रेस से बरामद सांप अगर बैग से बाहर निकल जाते तो बोगी में अफरातफरी मच गई होती। ऐसे में बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। संयोग रहा कि अजगर और कोबरा बैग से बाहर नहीं निकले। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर सभी गाड़ियों की रुटीन चेकिंग कराई जाती है। इसी क्रम में महाबोधि में जांच की जा रही थी। संयोग ठीक रहा कि समय रहते सांप से भरे बैग को जब्त कर लिये गए।

ये भी पढ़ें:पतियों को छोड़ दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, साथ जीने मरने की खाई कसम
ये भी पढ़ें:यूपी में युवक की बेरहमी से हत्या, गला रेतने के बाद प्राइवेट पार्ट भी काटा

कोबरा के जहर से बनता है नशे का इंजेक्शन

वन विभाग के अफसरों अनुसार कोबरा सांप काफी महंग बिकता है। तस्कर उन्हें पकड़कर ऊंचे दाम पर बेच देते हैं। इसके जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। दवाई भी बनती है। जीआरपी के अनुसार, तस्कर सांपों को बोरे या झोले में भरकर जनरल बोगी में रखकर दूसरी बोगी में बैठ जाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें