Hindi NewsUP Newsfor two months a girl was repeatedly creating a ruckus outside youth house threatening to implicate him in rape arrested
दो महीने से बार-बार लड़के के घर के बाहर हंगामा कर रही लड़की, रेप में फंसाने की धमकी; गिरफ्तार

दो महीने से बार-बार लड़के के घर के बाहर हंगामा कर रही लड़की, रेप में फंसाने की धमकी; गिरफ्तार

संक्षेप: युवती चार-पांच लड़कों को लेकर फिर कोठी के दरवाजे पर पहुंचकर हंगामा करने लगी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवती को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके साथी भाग निकले। कोतवाली में युवती ने त्रिजीत को न जानने की बात कहते हुए उनके पिता को बुलाने की मांग की।

Sat, 6 Sep 2025 06:38 AMAjay Singh मुख्य संवाददाता, बरेली
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक लड़की रेप में फंसाने की धमकी देकर रामपुर बाग के युवक से रंगदारी मांग रही है। वह दो महीने से लड़के के यहां बार-बार हंगामा करती है। शुक्रवार को एक बार फिर लड़के की कोठी के बाहर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रामपुर बाग में रहने वाले त्रिजीत अग्रवाल का आरोप है कि दो महीने से एक युवती उनकी कोठी के बाहर आकर हंगामा कर रही है। उनका नाम लेकर गालियां देती है और वीडियो बनाती है। रेप में फंसाने की धमकी देकर उनसे 15 लाख रुपये की डिमांड की गई।

ये भी पढ़ें:शरीर पर लाल दाने, मुंह में छाले, इस जिले में फैला टोमेओ फ्लू; कई बच्चे बीमार

लड़की ने घर में घुसने की कई बार कोशिश की और उन्हें फंसाने के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इस पर उन्होंने युवती के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पर शुक्रवार दोपहर युवती चार-पांच लड़कों को लेकर फिर उनकी कोठी के दरवाजे पर पहुंचकर हंगामा करने लगी। घबड़ाकर परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवती को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके साथी भाग निकले। कोतवाली में युवती ने त्रिजीत को न जानने की बात कहते हुए उनके पिता को बुलाने की मांग की।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं से कहते थे देवी-देवता की पूजा से दूर रहो, एक और धर्मांतरण गैंग का खुलासा

किला और बारादरी में युवती लिखा चुकी रिपोर्ट

कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि युवती को गिरफ्तार कर उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जानकारी में आया है कि यह युवती किला और बारादरी थाने में भी दो व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। बताया जाता है कि युवती ने कुछ अन्य लोगों को भी ब्लैकमेलिंग कर वसूली की है लेकिन बदनामी के डर से लोग सामने नहीं आए।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |