Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़flight coming to varanasi had to be diverted to lucknow ruckus at the airport

वाराणसी आ रही फ्लाइट लखनऊ के लिए करनी पड़ी डायवर्ट, एयरपोर्ट पर हंगामा

  • हैदराबाद से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इससे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद हैदराबाद जाने वाले यात्री गुस्‍से में आ गए। कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:42 AM
share Share

Flight Divert: बारिश की वजह से मंगलवार सुबह हैदराबाद से वाराणसी आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इससे बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद हैदराबाद जाने वाले यात्रियों में आक्रोश रहा। इन्होंने हंगामा भी किया। बाबतपुर क्षेत्र में सोमवार रात से हो रही बारिश की वजह से एयरपोर्ट रनवे की दृश्यता मंगलवार सुबह 6.50 बजे लगभग 500 मीटर हो गई। यह सामान्य से कम रही। एयर इंडिया एक्सप्रेस का हैदराबाद से आने वाला विमान वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में सुबह 7 बजे पहुंचा। खराब मौसम से एटीसी के अधिकारियों ने विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।

इससे विमान हवाई परिक्षेत्र में लगभग 1.10 घंटे तक चक्कर लगाता रहा। इस बीच, चालक दल द्वारा नजदीकी लखनऊ एयरपोर्ट एटीसी से सम्पर्क कर विमान को डायवर्ट कर लखनऊ ले जाया गया। इसी तरह हैदराबाद से वाराणसी आ रहा अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1633 सुबह 8.35 बजे हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा। इसे भी लगभग 35 मिनट इंतजार के बाद एयरपोर्ट पर सुबह 9.15 बजे दृश्यता सामान्य होने के बाद यह विमान उतरा।

इसके बाद अन्य विमानों का संचालन शुरू हुआ। उधर, डायवर्ट हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लखनऊ से सुबह 10.40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर वापस पहुंचा। इस विमान ने हैदराबाद के लिए पूर्वाह्न 11.35 बजे उड़ान भरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें