ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादयुवक की ईंट मारकर हत्या, परिजनों ने हाईवे जाम किया

युवक की ईंट मारकर हत्या, परिजनों ने हाईवे जाम किया

थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
1/ 3थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
2/ 3थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
3/ 3थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 22 Sep 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना उत्तर क्षेत्र में मंगलवार की रात दबंगों ने तंबाकू लेने पड़ोस में गए युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया। एक वाहन का शीशा तोड़ दिया। वहीं सीओ और पुलिसकर्मियों से महिलाएं भिड़ गईं। काफी समझाने के बाद महिलाओं ने जाम खोला।

टापा खुर्द निवासी 45 वर्षीय सुभाष पुत्र रघुवीर सिंह कारखाने में काम करता था। वह मंगलवार की रात पड़ोस के ही एक दुकान से तंबाकू लेने गया था। परिवारीजनों की मानें तो उसी दौरान मोहल्ले के ही दबंगों ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। जाती सूचक शब्दों से अपमानित किया। विरोध करने पर लोगों ने सुभाष को जमीन पर पटक कर पीटा। बाद में ईंट, पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से भाग गए। मारपीट का पता चलते ही उसकी पत्नी रेखा तथा मोहल्ले के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे रंजिश बताई जा रही है। सुभाष की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। एसपी सिटी मुकेश कुमार, सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज :मृतक के भाई विवेक जाटव ने हत्यारोपी पंकज राजपूत, दीपक कुमार पुत्र मंगल सिंह, दयाराम, राजू तथा जितेंद्र पुत्र तिलक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जाम के बीच सड़क पर लेटे, पुलिस से भिड़े:युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद एसपी सिटी कार्यालय के सामने जाम लगा दिया। गुस्साए लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। काफी देर तक लोग नारेबाजी करते रहे। सड़क पर एंबुलेंस के आगे खड़े हो गए । कुछ लोग रोडवेज बस के आगे लेट गए। महिलाओं द्वारा जाम लगाने पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर खादेड़ा। मौके पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह पहुंचे तो एक महिला ने उसकी ओर हाथ बढ़ाकर उनकी नेम प्लेट को पकड़ लिया। एक किशोरी को पुलिस वाले खींचकर ले जाने लगे तो वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। बाद में पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर जाम खोला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें