थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बजहेरा में कर्ज से परेशान एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी आत्महत्या कर ली।
गांव बजहेरा निवासी 23 वर्षीय विजय वीर दिवाकर पुत्र सुनहरी लाल दिवाकर गोवा में पुल के जाल बनाने का काम करता था। मृतक के भाई सत्यप्रकाश ने बताया कि वह दस दिन पूर्व ही गांव आया था। गांव आकर उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया था। जुऐ में उसके ऊपर कर्जा अधिक होने के कारण वह मानसिक दबाव में था। दो दिन पहले वह वाजिदपुर से कीटनाशक दवा लेकर आया और रविवार की दोपहर में उसने अपनी पत्नी रिंकी के सामने ही कीटनाशक को पी लिया। कीटनाशक पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान रविवार की रात्रि में उसने दम तोड़ दिया। मृतक ने अपने पीटे रोहित 4 वर्ष व विशाल एक वर्ष के दो पुत्र व पत्नी को रोते-बिलखते छोड़ा है। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष नगला सिंघी कमला शंकर ने बताया कि युवक की आत्महत्या के मामले में उनको कोई जानकारी नहीं है।