ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादशहर को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आएं युवा

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आएं युवा

नगर में आयोजित स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत कार्यक्रम में अपने शहर को साफ सुथरा बनाए जाने पर चर्चा की गई। स्वच्छता का दायित्व निभाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में अनेक मेधावी बच्चों का...

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आएं युवा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 03 Feb 2020 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में आयोजित स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत कार्यक्रम में अपने शहर को साफ सुथरा बनाए जाने पर चर्चा की गई। स्वच्छता का दायित्व निभाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में अनेक मेधावी बच्चों का सम्मान हुआ।

भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा सोमवार को नगर के पालीवाल हॉल पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिकिशोर तिवारी ने किया। उन्होंने कहा शुद्ध हवा के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। पर्यावरण को बचाए रखने के लिए दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है। जिसे युवा वर्ग अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकता है।

ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन कल्पना राजौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। समारोह में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में हेमंत अग्रवाल बल्लू, हरिओम आचार्य, उमाशंकर गुप्ता, अस्मित पाठक, अश्वनी, निशांत गर्ग, सचिन, जितेंद्र, मयंक, चंदन, तुषार, वर्तिका जैन, अनुपमा शर्मा आदि की सहभागिता रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें