Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादYoung Man Dies in Train Accident in Firozabad Body Unidentified

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। काफी प्रयासों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 27 Aug 2024 12:07 PM
हमें फॉलो करें

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। गांव जलोपुरा के समीप सोमवार की शाम एक युवक रेलवे लाइन पार कर जा रहा था। उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान करने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।

पुलिस अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें