ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादटूडला के बीरी सिंह में योग दिवस पर किया योग

टूडला के बीरी सिंह में योग दिवस पर किया योग

टूंडला। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर योग प्रशिक्षण शिविर लगाए...

टूडला के बीरी सिंह में योग दिवस पर किया योग
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 21 Jun 2018 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर योग प्रशिक्षण शिविर लगाए गए। शिविर में लोगों ने निरोगी रहने का संकल्प लिया। ठा़ बीरी सिंह इंटर कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया।नगर के ठा़ बीरी सिंह इंटर कॉलेज में तहसील प्रशासन, महिला पतंजलि योग समिति, अखिल भारतीय गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय, क्रीड़ा भारती, योग एसोसिएशन, स्पोर्टस एसोसिएशन टूंडला द्वारा योग शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी टूंडला डा. सुरेश कुमार ने किया। योग प्रशिक्षक सीमा आर्या और पूनम मिश्रा ने लोगों को योग के बारे में जानकारियां दीं। प्रेरणा, दिव्यांशी, दिव्यांजलि ने योग कराए। शिविर के समापन की आरती फिरोजाबाद मेयर नूतन राठौर व चेयरमैन रामबहादुर चक ने संयुक्त रूप से की। मेयर ने शिविर में आए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। योग शिविर में तहसीलदार रामअवतार, विजय बहन, पूजा बहन, क्षमा, उपेन्द्र, राजेश, अमन, सरिता, विनीता, गुंजन, सुरेन्द्र सिंह नौहवार, डा. संजीव जैन, चेतन बिहारी सक्सेना आदि मौजूद रहे। मातृ मंडल सेवा भारती की विभाग संयोजिका प्रतिभा उपाध्याय के नेतृत्व में कंपनीबाग पार्क पर योग शिविर लगाया। श्री शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल व कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में एनएसएस छात्राओं को योग कर उसके लाभ बताए। कृषक इंटर कलेज में एनएसएस छात्र-छात्राओं ने योग कर शरीर को निरोगी बनाने के गुर सीखे। विद्यालय प्रबंधक बृजेश उपाध्याय ने योग शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर योग प्रशिक्षक डा. राजपाल सिंह, प्रधानाचार्य रंगेश उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, अमित उपाध्याय, सुनील जैन, देवीराम तिवारी, हरीओम शर्मा, सुरेश पचौरी आदि मौजूद रहे। रेलवे कॉलेज में प्रधानाचार्य संगीता यादव के नेतृत्व में योग शिविर लगाया। इस दौरान गोविंद उपाध्याय, रोहित कुमार, एनके शर्मा मौजूद रहे। इसी क्रम में मुख्य नियंत्रण कक्ष में मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राहुल यादव, सहायक सुरक्षा आयुक्त योगेन्द्र पाल, आरपीएफ प्रभारी टूंडला आनंद कुमार ने भी रेलकर्मियों के साथ योग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें