ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादडीपीआरओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

डीपीआरओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

विकास भवन के डा. अंबेडकर सभागार में जिले की ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा डीपीआरओ ने...

डीपीआरओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीTue, 17 Jan 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास भवन के डा. अंबेडकर सभागार में जिले की ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा डीपीआरओ ने की।

मंगलवार को समीक्षा में डीपीआरओ अविनाश चंद्र ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत, कंसल्टिंग इंजीनियर, खंड प्रेरक व डाटा एंट्री ऑफीसर से कहा कि जिले की चयनित 55 राजस्व ग्रामों को एक सप्ताह में उदयीमान श्रेणी में कर दिया जाए। प्रत्येक विकास खंड के 50 प्रतिशत ग्रामों को फरवरी माह तक उदयीमान श्रेणी में करना है। सहायक विकास अधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर प्रत्येक राजस्व ग्रामों में 15 वें वित्त के टाइड फंड से पांच-पांच सोक पिट, 2-2 खाद गड्ढें, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण का कार्य कराएं। बैठक में रोहित, नीरज शर्मा, राजकुमार, रजनीश, अजय, विक्रम, दिनेश यादव, नरेंद्र यादव, रामकुमार यादव, अनिल मिश्रा, राजवीर आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें