ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपारा पढ़ते गेहूं की पैदवार में तीन फीसदी की गिरावट

पारा पढ़ते गेहूं की पैदवार में तीन फीसदी की गिरावट

सूरज की तल्खी का असर गेहूं की कम पैदावार पर साफ दिख रहा है। मार्च व अप्रैल माह में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा तो गेहूं की फसल जल्द पक गई और बाली में...

पारा पढ़ते गेहूं की पैदवार में तीन फीसदी की गिरावट
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 17 Apr 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सूरज की तल्खी का असर गेहूं की कम पैदावार पर साफ दिख रहा है। मार्च व अप्रैल माह में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा तो गेहूं की फसल जल्द पक गई और बाली में दाना हल्का निकला है। राजस्व कर्मियों के द्वारा की गई क्राप कटिंग के दौरान एक हेक्टेयर भूमि करीब एक कुंतल गेहूं की पैदावार कम हुई है।

शनिवार को जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने कहा कि मार्च व अप्रैल माह में पड़ी अधिक गर्मी से गेहूं की पैदावार प्रभावित हुई है। गर्मी की वजह से फसल शीघ्र पकी और बालियों में दाने की ग्रोथ सही से नहीं हुई। फसल की क्राप कटिंग में गत वर्ष की अपेक्षा इस बार तीन प्रतिशत तक कम पैदावार हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें