न्यायालय के आदेश पर शिवा हॉस्पिटल के संचालक, स्टाफ पर केस
Firozabad News - शिकोहाबाद में एक महिला की प्रसव के बाद मृत्यु के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक राकेश और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही के चलते महिला की...

शिकोहाबाद में एक महिला की प्रसव के बाद मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हॉस्पिटल के संचालक व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। रजनीश कुमार यादव पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम तालिबपुर थाना करहल जिला मैनपुरी ने न्यायालय में शिकायती पत्र देते हुए शिवा हॉस्पिटल के संचालक राकेश व स्टाफ पर आरोप लगाया कि पीड़ित ने अपनी पत्नी अंजली को 16 अगस्त 2024 को प्रसव पीडा होने शिवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उस दौरान अस्पताल के संचालक ने पत्नी की हालत देखकर कहा कि बच्चेदानी की झिल्ली फट गयी है।
4 प्लाजमा की बोतलें मंगाई थीं। इसी दौरान अस्पताल प्रशासन ने बिना पीड़ित की सहमति के उसकी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया। उस समय बताया कि उसके बेटा-बेटी हुई हैं। ऑपरेशन में लापरवाही के चलते पीड़ित की पत्नी की तबीयत अधिक बिगड़ गई। उस समय पत्नी की सांस नही चल रही थी लेकिन संचालक राकेश ने एंबुलेंस मगाकर उसे लक्ष्मी हॉस्पिटल ले जाने की कहा लेकिन तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।