ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपुरानी पेंशन बहाली के लिए लखनऊ में भरेंगे हुंकार

पुरानी पेंशन बहाली के लिए लखनऊ में भरेंगे हुंकार

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली के साथ अन्य मांगो को लेकर ईको गार्डन में शिक्षक धरना देंगे। इसमें जिले से भी...

पुरानी पेंशन बहाली के लिए लखनऊ में भरेंगे हुंकार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 11 Nov 2022 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली के साथ अन्य मांगो को लेकर ईको गार्डन में शिक्षक धरना देंगे। इसमें जिले से भी भारी संख्या में शिक्षक पहुंचेंगे। इसके लिए शिक्षक संघ की बैठक में रणनीति बनाई गई।

ईको गार्डन में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए जिले में भी तैयारी चल रही है। इसमें प्रदेश के हर जिले से भारी संख्या में शिक्षक पहुंचेंगे एवं एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुंकार भरेंगे। जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे के सम्मान का आधार है, इसे पाने के लिए हम किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी है तथा इसको समर्थन देने के लिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षक 15 को ईको गार्डन मैदान में पहुंचे। आंदोलन की चार सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र/अनुदेशक नियमितीकरण, नई शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान हटाओ एवं सप्तम वेतनमान सभी राज्य में समान रूप से लागू हो। बैठक में ब्लॉक व जनपदीय पदाधिकारियों ने धरने को सफल बनाने का संकल्प लिया। जिला मंत्री उमाशंकर सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विनीत यादव, पं.नरेंद्र कुमार गौतम, राघवेंद्र सिंह जादौन, सविता वर्मा, योगेंद्र सिंह, अजय कुमार, अभिषेक प्रताप सिंह, असीम विक्रम सिंह, माधवेंद्र सिंह, प्रवीन यादव एवं सोनाली यादव का सहयोग रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें