ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादघरों में भरा तालाब का पानी, ग्रामीण परेशान

घरों में भरा तालाब का पानी, ग्रामीण परेशान

मदनपुर विकास खण्ड के गांव बलीपुर तपस्या में तालाब का पानी घरों में भर जाने से ग्रामीण परेशान हैं। गांव के बीच बने तालाब में पानी अधिक होने के कारण पशुओं को चारा आदि की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा...

घरों में भरा तालाब का पानी, ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 26 Sep 2017 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मदनपुर विकास खण्ड के गांव बलीपुर तपस्या में तालाब का पानी घरों में भर जाने से ग्रामीण परेशान हैं। गांव के बीच बने तालाब में पानी अधिक होने के कारण पशुओं को चारा आदि की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने उफान मार रहे तालाब के पानी को निकलवाने की मांग की है। गांव बलीपुर तपस्या के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीच तालाब स्थित है। बारिश होने के कारण तालाब का पानी आसपास के घरों में घुस गया। अगर पानी अधिक दिन तक भरा रहा तो संक्रामक रोग फैल सकता है। तालाब का पानी घरों में भर जाने के कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग विनोद कुमार, संतोष कुमर, मुरारीलाल, श्रीकृष्ण, जयराम सिंह, विक्रम सिंह, शेष कुमार, ओमवती, जोरावर सिंह, ज्वाला प्रसाद, अशोक कुमार, सतेन्द्र कुमार, पदम सिंह, संजीव कुमार, रामनरेश, दलवीर सिंह, रक्षपाल सिंह, रोहिताश, मुकेश कुमार, जयदयाल सिंह, रामकिशोर, कौशल किशोर, लक्ष्मीशंकर, ब्रजेश कुमार आदि ने की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें