Violence Against Family in Madhipur Legal Action Taken खेत पर गेहूं देखने गए युवक को घेरकर पीटा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolence Against Family in Madhipur Legal Action Taken

खेत पर गेहूं देखने गए युवक को घेरकर पीटा

Firozabad News - फिरोजाबाद के मधीपुर गांव में एक परिवार के साथ दबंगों ने दो दिनों तक मारपीट की। पहले पीड़ित की मां और अन्य पर हमला किया गया, फिर शनिवार को खेत पर गेहूं देखने गए युवक के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 30 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
खेत पर गेहूं देखने गए युवक को घेरकर पीटा

फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र के गांव मधीपुर में एक परिवार के साथ दबंगों ने लगातार दो दिन मारपीट की। पहले पीड़ित की मां एवं अन्य लोगों को पीटा। इसके बाद में शनिवार को खेत पर गेहूं देखने जाते वक्त परिवार के युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव मधीपुर निवासी सतीश चंद्र सुबह खेत पर गेहूं देखने के लिए गया था। आरोप है कि वहां राजू, मानवीर, प्रदीप एवं सोनवीर निवासी मधीपुर खड़े हुए थे। उन्होंने सतीश चंद्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सतीश ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा जाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

पीड़ित के भाई रजनेश कुमार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि दबंगों ने एक दिन पहले शुक्रवार को भी पीड़ित की मां प्रेमा देवी तथा अश्वनी कुमार, लाल गिरेश के साथ मारपीट की थी। उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।