ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादग्रामीणों ने ट्रांसमिशन पर की तोड़फोड़, कर्मी पीटे

ग्रामीणों ने ट्रांसमिशन पर की तोड़फोड़, कर्मी पीटे

शिकोहाबाद के नौसेरा स्थित बिजली ट्रांसमिशन केंद्र पर गुरू वार रात को बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ट्रांसमिशन पर तोड़फोड़ तो की ही ट्रांसमिशन पर तैनात कर्मचारियों...

ग्रामीणों ने ट्रांसमिशन पर की तोड़फोड़, कर्मी पीटे
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 14 Sep 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकोहाबाद के नौसेरा स्थित बिजली ट्रांसमिशन केंद्र पर गुरू वार रात को बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ट्रांसमिशन पर तोड़फोड़ तो की ही ट्रांसमिशन पर तैनात कर्मचारियों को जमकर पीटा। ग्रामीणों के तेवरों से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने दस लोगों को पकड़ा है। ट्रांसमिशन पर हंगामा करने वाले ग्रामीण असुआ गांव के बताए जा रहे हैं। बिजली घर पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कुछ महीने से तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। जिसकी वजह से खेतीबाड़ी प्रभावित हो रही है। पानी की समस्या के चलते लोगों को दिन भर पानी के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। बहरहाल गुरूवार रात करीब आठ बजे ग्रामीण इकट्ठा होकर ट्रांसमिशन पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने ट्रंासमिशन पर पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके जो हाथ लगा वो पटक दिया। ग्रामीणों के तेवर देखकर कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने अपना गुस्सा कर्मचारियों पर ही निकालना शुरू कर दिया। वहां तैनात कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया, वहां चीखपुकार का माहौल हो गया। चीखपुकार सुन आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। काफी देर तक वहां हंगामा चला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें