जीत के बाद नेताओं का एनसीआरएमयू ने किया स्वागत
Firozabad News - टूंडला में एनसीआरएमयू की चुनाव में जीत के बाद शाखा मंत्री और अध्यक्षों का रेलवे अस्पताल में स्वागत किया गया। कार्यकारी मंडल अध्यक्ष सूबे सिंह मीना के नेतृत्व में सभी ने कहा कि यह जीत सभी रेलवे...

टूंडला। एनसीआरएमयू की मान्यता प्राप्त चुनाव में विजयी होने पर तीनों शाखाओं के शाखा मंत्री एवं अध्यक्ष जयकिशन अजवानी, सरदार सिंह एवं सतीश कुमार का रेलवे अस्पताल टूंडला मे संयुक्त शाखा मंत्री कैलाश चंद्र एवं शाखा उपाध्यक्ष मनोज मीना द्वारा स्वागत किया। कार्यकारी मंडल अध्यक्ष सूबे सिंह मीना के नेतृत्व मे शानदार जीत दर्ज की चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सूबे सिंह मीना एवं तीनों शाखाओं के शाखा मंत्रियों एवं अध्यक्ष का टूंडला अस्पताल में स्वागत किया। कहा कि यह जीत सभी रेलवे कर्मचारियों की है। हम मिलकर रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे और कर्मचारियों को उनका हक दिलाएंगे। इस दौरान रंजीत कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, हैदर अली, योगेश कुमार, मीनू शर्मा, सारिका, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।