वैदिक गणित एवं खेल प्रतियोगिताओं में जीते गोल्ड मेडल
Firozabad News - स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वैदिक गणित एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेताओं को मेडल से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य...

स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जलेसर रोड में वैदिक गणित एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न वर्गों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। अतिथियों ने विजेता छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा ने शुभारंभ करते हुए कहा कि वैदिक गणित आदि काल से लेकर आधुनिक तकनीकी युग के साथ-साथ नूतन आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वैदिक गणित में निपुण व्यक्ति एवं छात्र कम्प्यूटर के समान सटीक एवं तीव्र गति से गणना करने में सक्षम हो जाता है। छात्र आगे चलकर अखिल भारतीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
प्रबंधक आनंद कुमार मित्तल ने कहा कि यह नए युग का दौर है। अब छात्र विभिन्न खेलों में अपना भविष्य बना सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। वैदिक गणित में लवी और नविका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग डिस्क थ्रो में निशांत ने प्रथम, ऊंची कूद में तेजवीर और अनुज ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेताओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर पुष्पेंद्र कुमार, प्रगति उपाध्याय, सुरेंद्र पाल सिंह, आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




