Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादODOP Scheme Boosts Firozabad Glass Industry with Government Subsidies

सुहाग नगरी के कांच को चमका रही ओडीओपी स्कीम

फिरोजाबाद में ओडीओपी योजना के तहत 53 कांच उद्योग इकाइयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रदेश सरकार ने 200 स्वरोजगार इकाइयों के लक्ष्य के लिए 6 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। अब तक 53 आवेदकों को...

सुहाग नगरी के कांच को चमका रही ओडीओपी स्कीम
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 31 Aug 2024 07:07 PM
share Share

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी स्कीम सुहाग नगरी के कांच को चमकाने का काम कर रही है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिले में 53 इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। कांच उद्योग से संबंधित इन इकाइयों को स्थापित करने के लिए लाखों रुपए की सरकारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही ओडीओपी पोषण योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में जनपद को चूड़ी एवं कांच उद्योग से संबंधित 200 स्वरोजगार इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य प्रदान किया गया था। इसके लिए इसके लिए शासन द्वारा उद्योग विभाग को छह करोड रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई थी। उद्योग विभाग के अधिकारियों की माने तो लक्ष्य के सापेक्ष विभाग द्वारा 56 आवेदन स्वीकृत कर बैंक शाखाओं को भेजे गए। जिसमें 53 आवेदक अभी तक सरकारी सब्सिडी प्रदान करने के लिए पात्र पाए गए हैं। इन आवेदकों को सरकारी सब्सिडी के रूप में 367.53 लख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें