सुहाग नगरी के कांच को चमका रही ओडीओपी स्कीम
फिरोजाबाद में ओडीओपी योजना के तहत 53 कांच उद्योग इकाइयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रदेश सरकार ने 200 स्वरोजगार इकाइयों के लक्ष्य के लिए 6 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। अब तक 53 आवेदकों को...
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी स्कीम सुहाग नगरी के कांच को चमकाने का काम कर रही है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिले में 53 इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। कांच उद्योग से संबंधित इन इकाइयों को स्थापित करने के लिए लाखों रुपए की सरकारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही ओडीओपी पोषण योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में जनपद को चूड़ी एवं कांच उद्योग से संबंधित 200 स्वरोजगार इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य प्रदान किया गया था। इसके लिए इसके लिए शासन द्वारा उद्योग विभाग को छह करोड रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई थी। उद्योग विभाग के अधिकारियों की माने तो लक्ष्य के सापेक्ष विभाग द्वारा 56 आवेदन स्वीकृत कर बैंक शाखाओं को भेजे गए। जिसमें 53 आवेदक अभी तक सरकारी सब्सिडी प्रदान करने के लिए पात्र पाए गए हैं। इन आवेदकों को सरकारी सब्सिडी के रूप में 367.53 लख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।