स्कूल से घर लौटते दो शिक्षक हादसे में घायल
गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के वक्त घर लौट रहे दो शिक्षक सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 01 Dec 2022 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें
गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के वक्त घर लौट रहे दो शिक्षक सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि प्राथमिक स्कूल नगला तुला में तैनात शिक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा अपने साथी महेश पाल सिंह प्राथमिक विद्यालय टांडा के साथ में स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। मार्ग में उनके साथ चल रहे एक ट्रैक्टर का टायर फटने से अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई एवं दोनो शिक्षक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अन्य शिक्षकों एवं पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। महेश के सिर एवं हाथ में चोट आई है। वहीं दवेंद्र के हाथ, पैर एवं पसली में चोट आई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.