कड़ी सुरक्षा के बीच होगा टूंडला उपचुनाव
टूंडला विधानसभा उपचुनाव को लेकर 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और वरिष्ठ...

टूंडला विधानसभा उपचुनाव को लेकर 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टूंडला विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कोरोना के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। सुरक्षा को लेकर कड़ाई से नियमों का पालन करने को कहा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोजाबाद, जिला विकास अधिकारी फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण/नगर फिरोजाबाद, सभी क्षेत्राधिकारी फिरोजाबाद तथा ड्यूटी में लगे बाह्य पुलिस बल सीएपीएफ, पीएसी, सभी पुलिस बल एवं होमगार्ड के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित रहे।
उपचुनाव में इस तरह दी गई तैनाती
टूंडला विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक-3, सेक्टर मजिस्ट्रेट-37, जोनल मजिस्ट्रेट-6, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट-3, सुपर जोनल पुलिस अधिकारी-3, जोनल पुलिस अधिकारी-6, पुलिस उपाधीक्षक-9, निरीक्षक-6, उपनिरीक्षक-259, मुख्य आरक्षी-109, आरक्षी-1582, होमगार्ड-1722, सीएपीएफ-3 कम्पनी व एक कम्पनी पीएसी की ड्यूटियां लगायी गयी हैं। थाना मोबाइल-7, क्यूआरटी मोबाइल-14, क्लस्टर मोबाइल-44, सेक्टर पुलिस अधिकारी मोबाइल-37, जोनल मोबाइल-6 का गठन किया। लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति/कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 30 नाके, 45 पिकेट, 9 टीम एफएसटी, 9 टीम एसएसटी एवं डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स भी लगाया है।
कोरोना बचाव की किट भी दी गई
ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए निर्देशित किया है। ड्यूटी मे लगे अधिकारी/ कर्मचारी के कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लब्स, आदि के वितरण की भी व्यवस्था की गयी है।
