परख ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्वांजलि
Firozabad News - टूंडला में परख संस्थान ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष उमानंद शर्मा ने उनके असाधारण व्यक्तित्व और आर्थिक विकास में योगदान की सराहना की। उनके कार्यकाल में कई...

टूंडला। परख संस्थान टूंडला द्वारा अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान अध्यक्ष उमानंद शर्मा ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह असाधारण प्रतिभा के धनी अत्यंत विनम्र, ईमानदार और उदार हृदय के व्यक्ति थे। उनके कार्यकाल में देश को आर्थिक क्षेत्र में बहुत तरक्की प्राप्त हुईं। इनके कार्यकाल में शिक्षा का अधिकार, जन सूचना अधिकार, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून लागू हुए। इस मौके पर चंद्रवीर यादव, पीके श्रीवास्तव, अंकित पोरवाल, अशोक यादव, महासचिव अंकित पोरवाल, देशराज यादव, श्याम सुंदर पाराशर, शिवकिशोर शर्मा, चंद्रवीर यादव, विनोद बंसल, पीके श्रीवास्तव, अखिलेश शर्मा, धवल कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।