स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण
कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को 40 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा छूटे हुए माइक्रो आब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के...

कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को 40 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा छूटे हुए माइक्रो आब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक सहायक मत्स्य निदेशक किशन शर्मा ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को ईवीएम प्रशिक्षण के साथ की मतदान से संबंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा अवशेष कार्मिकों को ईवीएम संचालन की बारीकियों के बारे में जानकारी दें।
