पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाई फांसी
Firozabad News - फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने पत्नी को फोन किया, लेकिन वह वापस नहीं आई। 41 वर्षीय एवरन सिंह मानसिक तनाव में था और...

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में रविवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पत्नी के मायके जाने से युवक परेशान था, युवक के फोन करने पर भी पत्नी मायके से वापस नहीं आई थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। बरतरा निवासी 41 वर्षीय एवरन सिंह पुत्र मुन्नीलाल की ससुराल बिहार के गया में है। उसकी पत्नी 8 दिन पूर्व मायके चली गई। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। इसकी वजह से एवरन मासिक रूप से परेशान था। लोगों की मानें तो एवरन ने अपनी पत्नी को फोन कर बुलाया भी था, लेकिन वह वापस नहीं आई।
इससे वह तनाव में आ गया तथा रविवार दोपहर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के फांसी पर लटकने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। खबर मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा लोगों से पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।