Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Death of 21-Year-Old After Tractor Accident in Thar Chandeshwar
घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

संक्षेप: Firozabad News - थाना नगला सिंघी के गांव ठार चंदेश्वर के 21 वर्षीय हरिओम की ट्रैक्टर से दुर्घटना के बाद एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद मौत हो गई। 10 अगस्त को बाइक चलाते समय ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। मृतक के पीछे...

Tue, 16 Sep 2025 01:36 AMNewswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबाद
share Share
Follow Us on

थाना नगला सिंघी के गांव ठार चंदेश्वर निवासी 21 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बीते दिनों एक ट्रैक्टर से युवक घायल हो गया था। उसकी इलाज के दौरान लगभग एक माह बाद मौत हो गई। ठार चंदेश्वर निवासी हरिओम पुत्र हरिविलास विगत 10 अगस्त को बाइक से जा रहा था तभी बजहेरा चैराहा से पहले ही एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को रौंद दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आगरा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसका वहां पर विगत एक माह से इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उसका शव जैसे ही गांव में आया वैसे ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक शादीशुदा था। उसने अपने पीछे पुत्री व पत्नी को रोते बिलखते छोड़ा है। उसके चाचा दौलत राम पुत्र रोशन लाल ने थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।