Tragic Bike Accident Claims Life of Young Man in Rajavali Area अनियंत्रित बाइक बिजली के खम्बे में घुसी, युवक की मौत, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Bike Accident Claims Life of Young Man in Rajavali Area

अनियंत्रित बाइक बिजली के खम्बे में घुसी, युवक की मौत

Firozabad News - गुरुवार रात को थाना रजावली के अंतर्गत अदिति गार्डन के पास बाइक सवार अंकित कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से टकरा गई। इलाज के लिए ले जाते समय अंकित की मौत हो गई। परिवार में शोक की लहर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 28 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बाइक बिजली के खम्बे में घुसी, युवक की मौत

नगला बीच। गुरुवार रात्रि को थाना रजावली के अंतर्गत अदिति गार्डन के पास टूण्डला की तरफ से अपनी ससुराल जा रहे बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से जा टकराई थी। बाइक सवार की उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गुरुवार शाम को अंकित कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढ़ शेखूपर थाना रजावली अपने गांव गढ़ से किसी काम से अपनी ससुराल गांव जरानी जा रहा था। थाना रजावली पार करते ही उम्मरगढ़ स्थित अदिति गार्डन के नजदीक टूण्डला की तरफ से आ रहे किसी वाहन के ओवरटेक करने की वजह से बाइक सवार अंकित बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा। उसकी बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बे से जा टकराई।

पोल ले बाइक टकराने से अंकित की बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंकित का सिर बिजली के पोल में जा लगा। अचानक हुए इस हादसे को सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो तुरन्त ही राहगीरों द्वारा दुर्घटना की जानकारी 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच अंकित को उपचार के लिए भिजवाया किन्तु रास्ते मे ही अंकित ने दम तोड़ दिया। अंकित मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।