ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादउद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाईं समस्याएं

उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाईं समस्याएं

फिरोजाबाद। सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक...

उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाईं समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 24 Jul 2018 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक हुई।सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों की समस्याओं को एक एक करके सुना और उसके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। मनोज गुप्ता वरिष्ठ प्रदेश मंत्री उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा चंद्रवार गेट पर ट्रासफार्मर का घेरा अधिक बड़ा होने से जाम की समस्या के विषय में अवगत कराया। इसका घेरा कम कराने का अनुरोध किया। नगर मजिस्ट्रेट ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौका मुकायना करके घेरा कम कराएं। उन्होंने मंडी परिषद में पानी भराव की समस्या पर नगर आयुक्त और मंडी सचिव को निर्देश दिए कि तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। व्यापारियों ने टैक्स जमा करने तथा विभिन्न प्रकार के चालान जमा कराने की व्यवस्था तहसील स्तर पर किए जाने का अनुरोध किया। इसे लीड बैंक मैनेजर को प्रेषित करते हुये कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने टूण्डला में नौ दुर्गा महोत्सव के पूर्व अतिक्रमण हटाने का उपजिलाधिकारी टूण्डला को निर्देश दिए। रमेश चंद्र द्विवेदी डिप्टी कलक्टर कमिश्नर वाणिज्य कर, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, कौशल किशोर, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें